27 April 2022 Daily Breaking News In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

27 April 2022 Daily News In Hindi PDF Download



27 April Daily News In Hindi :- यहां पर राजस्थान के भारत के डेली न्यूज़ उपलब्ध कराई जाती है किसी व्यक्ति को नीचे दी गई न्यूज़ पढ़ने में समस्या है तो वह नीचे दिए गए लिंक मैं से PDF डाउनलोड कर सकता है

राजस्थान शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप

Click Here


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की परीक्षाएं सम्पन्न

अजमेर , ( कासं ) । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षायें मंगलवार को निर्विघ्न सम्पन्न हो गई । बोर्ड की इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश के 33 जिलों में 6068 परीक्षा केन्द्रों पर 20 लाख से भी अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी । बोर्ड के प्रशासक एलएन मंत्री ने बताया कि इस वर्ष उड़नदस्तों द्वारा किये गये सघन निरीक्षण , सीसीटीवी कैमरों और परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बलों के कारण नकल और अनुचित साधनों पर प्रभावी नियंत्रण रहा । परीक्षा के दौरान नकल के न्यून प्रकरण दर्ज हुए । बोर्ड द्वारा जिन परीक्षकों को उत्तरपुस्तिका मूल्यांकित करने की जिम्मेदारी दी गई है



आरएएस 2018 और 2021 परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप

जयपुर । भाजपा सांसद डॉ . किरोड़ी लाल मीणा ने आरएएस 2018 और 2021 की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया है । मीणा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि 30 से 40 परसेंट फर्जी आरएएस बने हैं । उन्होंने कहा कि मैं कल या परसों पुलिस में मुकदमा दर्ज कर आऊंगा । साथ ही उन्होंने इस परीक्षाओं की सीबीआई जांच करवाए जाने की भी मांग की है । भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ . किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आरटीआई के माध्यम से निकाली गई कॉपी मीडिया के सामने है । उन्होंने कहा कि आरएएस भर्ती के प्राप्तांकों में गड़बड़ियां हुई हैं । सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकार से बात करूंगा । उनका कहना था कि एक अभ्यार्थी की खाली सांसद डॉ . किरोड़ी लाल मीणा ने कहा 30 से 40 फीसदी फर्जी आरएएस बने



रीट लेवल -1 में नियुक्तियां कोर्ट फैसले के रहेंगी अधीन , हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई 26 मई को एसओजी से मांगी पूरी जांच रिपोर्ट

हाईकोर्ट की जयपुर बेंच ने आदेश दिए हैं कि रीट- 2021 भर्ती परीक्षा के लेवल -1 की नियुक्तियां होने पर वह रिट याचिकाओं पर अंतिम फैसले के अधीन रहेंगी । सुनवाई के दौरान पेश हुए एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक ( एडीजी ) अशोक राठौड़ को खंडपीठ ने आदेश दिए हैं । हाईकोर्ट ने अगली तारीख 26 मई को इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिया है । एसओजी मैं कोर्ट में कहा कि उनके पास राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ . डीपी जारोली के खिलाफसबूत नहीं हैं । ऐसे में उन्हें किस आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया जाए



पांचवीं बोर्ड परीक्षा आज से

पांचवीं बोर्ड परीक्षा बुधवार से शुरू होगी । जिले में इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां कर ली गई । बुधवार को पहले दिन गणित की परीक्षा होगी । अंग्रेजी का पेपर एक मई व हिन्दी का पेपर 8 मई को होगा । पर्यावरण अध्ययन का पेपर 12 मई तथा संस्कृत व उर्दू का पेपर 17 मई को होगा ।



एपीआरओ अभ्यर्थी आवेदन में कर सकते हैं ऑनलाइन संशोधन

चयन बोर्ड ने 29 से 8 मई तक का दिया अंतिम मौका ब्यूरो / नवज्योति , जयपुर । राजस्थान कर्मचरी चयन बोर्ड ने सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा -2021 ( एपीआरओ ) के अभ्यर्थियों को अपने आवेदन में ऑनलाइन संशोधन का अंतिम मौका दिया है , जिसके अनुसार अभ्यर्थी चयन बोर्ड की वेबसाइट से 29 अप्रैल से 8 मई तक ऑनलाइन संशोधन करवा सकते है , लेकिन अभ्यर्थियों को तीन सौ रुपए की 

• शुल्क देनी होगी । इस दौरान अभ्यर्थी अपने आवेदन की श्रेणी विशेष श्रेणी , उप श्रेणी , जन्मतिथि , लिंग एवं वैवाहिक स्थिति यथा विधवा आदि में संधोशन कर सकते है । वहीं अपने नाम , माता पिता के नाम , पता , शैक्षणिक योग्यता , फोटो एवं हस्ताक्षर में त्रुटिपूर्ण सूचनाओं के संशोधन के लिए ( चयन होने की स्थिति में ) दस्तावेज सत्यापन के समय ही विचार किया जाएगा ।



यूजी व पीजी फाइनल परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि आज

नवज्योति / जोधपुर :- व्यास विश्वविद्यालय एवं सम्भाग के जोधपुर , पाली , जालोर , बाड़मेर तथा जैसलमेर जिलों के सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के यूजी व पीजी पाठ्यक्रम के छह गुना शुल्क सहित आवेदन की अंतिम तिथि 28 अप्रैल है । परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जे.एन.वी. यू . पाठ्यक्रम वर्ष 2022 के स्नातक , ऑनर्स अन्तिम वर्ष नियमित , स्वयंपाठी , श्रेणी सुधार एवं अतिरिक्त विषय , भूतपूर्व ( प्रथम , द्वितीय अन्तिमवर्ष एवं ऑनर्स ) एवं स्नातकोतर नियमित , स्वयंपाठी , श्रेणी सुधार अन्तिम वर्ष , स्नातकोतर भूतपूर्व पूर्वार्द्ध एवं अन्तिम वर्ष वार्षिक पद्धति के परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र छः गुना शुल्क सहित 28 अप्रेल तक बढ़ाई गई है । संग्रहण केन्द्र पर परीक्षा आवेदन की हार्डकॉपी 29 अप्रेल तक जमा करवानी होगी ।



नये शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी , पुरानों को ट्रांसफर का इंतजार

बीकानेर , ( कासं ) । अगले महीने मई में अध्यापक लेवल वन के 15500 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति देने की तैयारी हो रही है लेकिन पहले से कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षकों को लम्बे समय से तबादले का इंतजार है । राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा के प्रदेश प्रवक्ता बसन्त कुमार ज्याणी ने बताया कि शिक्षा विभाग ने आठ महीने पहले 18 से 25 अगस्त के मध्य ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए थे । जिसमें तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 85 हजार आवेदन आये थे । लेकिन उसके आठ माह बीतने के बावजूद भी तबादले नहीं किये गए । सरकार हर बार ट्रांसफर पॉलिसी की बात करते हुए शिक्षकों के तबादले टाल देती है । शिक्षा मंत्री डॉ . बी . डी . कल्ला ने भी विधानसभा सत्र में कहा था कि थर्ड ग्रेड शिक्षकों के ट्रांसफर अब पॉलिसी बनाकर ही करेंगे । पॉलिसी बनाना एक तरफ 15500 शिक्षकों को अगले महीने नियुक्ति की तैयारी दूसरी तरफ आवेदन कर चुके 85 हजार को तबादलों का इंतजार



राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं 25 मई से

1.25 लाख स्टूडेंट्स होंगे परीक्षा में शामिल एक पारी में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होंगी परीक्षा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है । परीक्षाएं मई और जून में होंगी । टाइम टेबल के अनुसार 10 वीं की परीक्षा 25 मई से लेकर 20 जून तक और 12 वीं की परीक्षाएं 25 मई से 25 जून तक होंगी । परीक्षाएं एक पारी में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी । राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के सचिव रतन सिंह यादव के अनुसार पूरे राज्य में कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में करीब 1.25 लाख छात्र शामिल होंगे ।


27 April Daily News In Hindi Important Links

NewsPaper PDF = Download


Latest News = Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top