BSF Tradesmen Recruitment 2023 बीएसएफ भर्ती 2023 के 1284 पदों पर भर्ती आयोजित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 BSF Tradesmen Recruitment 2023 बीएसएफ भर्ती 2023 के 1284 पदों पर भर्ती आयोजित 

 BSF Tradesmen Recruitment 2023 बीएसएफ भर्ती 2023 के लिए नवीनतम नोटिफिकेशन जारी कर दिया है यह भर्ती कुल 1284 पदों पर आयोजित की जाएगी इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम किये जायेंगे online आवेदन बीएसएफ की आधिकारी वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर कर सकते है। इस भर्ती में ट्रेन मेल के 1220 और ट्रेड्समैन फीमेल के 64 पदों रखे गए हैं। जो अभ्यर्थी इस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं वह इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BSF Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 February 2023 से शुरू हो चुके हैं इस भर्ती के लिए आवेदन 27 मार्च 2023 तक किए जायेंगे। अभ्यार्थी आवेदन करने से संबंधी जानकारी जैसे आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क आदी सभी जानकारी इस विज्ञापन में एक बार जरूर पढ़े।  


BSF Tradesmen Recruitment 2023 Application Fee 

बीएसएफ भर्ती 2023 के आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 100/- रुपए रखी है। इसके अलावा अन्य सभी कैटेगरी के आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। आप आवेदन शुल्क की विस्तृत जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से भी प्राप्त कर सकते है।

OBC/EWS/General = 100/- 

Other category = 0/-

Payment = Online 

BSF Tradesmen Recruitment 2023 Age Limit 

बीएसएफ की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गई है इस भर्ती में आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। 

Minimum Age = 20 years

Maximum Age = 25 years

BSF Tradesmen Recruitment 2023 Education Qualification 

सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास रखी गई है साथ ही संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा किया हुआ होना अनिवार्य है।

BSF Tradesmen Recruitment 2023 Selection Process 

Physical Standards Test (PST)

Physical Efficiency Test (PET)

Document Verification

Trade Test

Written Test

Medical Examination

Physical Measurement test  


Category GenderHeightChest
SC/ ST/ AdivasisMale162.5 cm76-81cm
Candidates of Hilly AreaMale165 cm78-83 cm
All Other CandidatesMale167.578-83 cm
SC/ ST/ AdivasisFemale150 cmNA
Candidates of Hilly AreaFemale155 cmNA
All Other CandidatesFemale157 cmNA

BSF Tradesman Written Test Pattern & Syllabus 

SubjectQuestionsMarks
General Knowledge/ Awareness2525
Knowledge of Elementary Mathematics2525
Analytical Aptitude and ability to observe distinguished patterns2525
Basic knowledge of English/ Hindi2525
Total100100

How To Apply BSF Tradesmen Recruitment 2023

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी बीएसएफ की आधिकारी वेबसाइट rectt.bsf.gov.in को ओपन करे।
  • इसके बाद Recruitment पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद Apply Online के लिंक पर क्लिक करना है जिसका डायरेक्ट लिंक आपको आवेदन शुरू होने के बाद नीचे उपलब्ध कराया जाएगा।
  • अब आप आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भरे।
  • इसके बाद आवेदन पत्र में मांगे गए आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
  • अब अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुक्तान करे।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और अपने आवेदन को सम्पन करे।
  • सबमिट के बाद आप इस आवेदन पत्र का प्रिंट जरूर ले। 

Important links

Apply Online = Click Here

Official Website = Click Here

Official Notification = Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top