ग्राम पंचायत में हुई कार्यों की जानकारी यहां से प्राप्त करें/ gram Panchayat Vikas karyo ki jankari
ग्राम पंचायत में हुई कार्यों की जानकारी यहां से प्राप्त करें: अगर आप जानना चाहते हैं कि भारत सरकार ने आपकी ग्राम पंचायत में किस निर्माण के लिए कितना बजट दिया है , कितना पास करवाया गया है और कितना काम अब तक कराया गया है तो यह आप घर बैठे अपने मोबाइल के जरिए एक क्लिक पर जान सकते हैं।ग्राम पंचायत में एक शौचालय का निर्माण भी हुआ है तो उसकी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं गांव में कितनी पानी की टंकी बनी कितना कार्य नरेगा में हुआ सभी जानकारी एक क्लिक पर पाएं इतना ही नहीं , अगर आपको निर्माण कार्य में कोई अनियमितता नजर आती है तो आप जनसुनवाई में सीधे शिकायत कर सकते हैं । भारत सरकार ने गाँव – गाँव में विकास कार्य को पारदर्शी बनाने के लिए इस सुविधा की शुरुआत की है । आप इन तरीकों को अपना कर अपने प्रधान , जिला पंचायत पर भी नजर रख सकते हैं । पूरी जानकारी अंदर पढ़िए
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
ग्राम पंचायत में हुई कार्यों की जानकारी यहां से प्राप्त करें
सबसे पहले आपको यह देखना है क्या आपको कौन से साल की जानकारी चाहिए नीचे डिलीट दिया गया है वहां से आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हो इससे पहले हम आपको बता दें कि यह जानकारी आपको कैसे प्राप्त करनी है
Plan Year ( वित्तीय वर्ष ) = विकल्प में तय करें कि आपको किस साल की जानकारी लेनी है । जैसे 2017-2018 , 2016-2017 या 2015-2016 । उदाहरण के तौर पर 2017-2018 चुनते हैं , तो अगला विकल्प राज्य का सामने आएगा
State ( राज्य ) = आपको जिस राज्य के बारे में जानकारी चाहिए , उदाहरण के तौर पर जैसे हम राजस्थान राज्य के बारे में जानकारी चाहिए तो राजस्थान पर क्लिक करते हैं ।
Plan Unit = इसके बाद आपको Plan Unit का विकल्प आता है , इसमें आपको ग्राम पंचायत , ब्लॉक और जिला पंचायत का विकल्प दिया जाता है , जिसमें आप अपना विकल्प चुन सकते हैं । उदाहरणस्वरूप हम ग्राम पंचायत चुनते हैं ।
District Panchayat ( जिला पंचायत ) = इस विकल्प में आपको अपने जिला पंचायत के बारे में जानकारी देनी होगी । जैसे हमने नागौर के रूप में जानकारी चाहिए तो चित्तौड़गढ़ का चयन करें ।
Block Panchayat ( क्षेत्र पंचायत ) = इसमें आपको ब्लॉक पंचायत के बारे में जानकारी देनी होगी । जैसे यदि हम आगे नागौर क्लिक करते हैं ।
Village Panchayat ( ग्राम पंचायत ) = इसमें आप अपने गाँव की जानकारी देंगे , जैसे यदि जाखड़ी वविकल्प चुनते हैं तो वेबसाइट में यह तस्वीर आपके सामने होगी ।
Get Report ( रिपोर्ट देखिए ) = सभी विकल्प पूरे भरने के बाद गेट रिपोर्ट में क्लिक करते ही आपके सामने पूरी पंचायत की रिपोर्ट सामने आ जाएगी । आप देख सकेंगे कि ग्राम पंचायत में किस कार्य के लिए कितना बजट पास किया गया । इतना ही नहीं , निर्माण कार्य की लागत का ब्यौरा दिया गया होता है । इस रिपोर्ट में कहां – कहां काम और क्या करवाया गया है , पूरी जानकारी आपको यहां मिलेगी । अगर वेबसाइट में काम किया गया है और जमीनी स्तर पर काम पूरा नहीं होता है तो आप जनसुनवाई में इसकी शिकायत कर सकते हैं ।
Whatsapp join = Click Here
ग्राम पंचायत में हुए विकास के कार्यों की जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
ग्राम पंचायत आए हुए बजट की जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें