Rajasthan Patwari Result Document Verification Date 2021-22 Documents verification करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
RSMSSB Patwari Result Document Verification 2021 :- पटवार भर्ती परीक्षा वैरिफिकेशन 21 फरवरी से 31 मार्च के बीच अपलोड RAJASTHAN जयपुर आरएसएमएसएसबी द्वारा आयोजित पटवार प्रतियोगी परीक्षा- 2021 में अस्थाई रूप से चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच 21 फरवरी से 31 मार्च के बीच की जाएगी अनुसार उम्मीदवारों को सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे सूची के तक राजस्व मंडल राजस्थान – अजमेर के ऑफिस टोडरमल मार्ग , सिविल लाइन , अजमेर विकास प्राधिकरण कार्यालय के सामने उपस्थित होना होगा दस्तावेजों की सूची बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर अपलोड कर दी गई है वेबसाइट पर कुल 22 दस्तावेजों की सूची दी गई है इनमें से पात्रता के हिसाब से छात्रों को दस्तावेज ले जाने होंगे उदाहरण के तौर पर किसी छात्र ने आरक्षित कैंडिडेट के रूप में आवेदन किया है तो उसे जाति प्रमाण पत्र भी ले जाना होगा सभी दस्तावेजों के अलावा छात्रों को ऑनलाइन आवेदन पत्र की दो हार्ड कॉपी भी साथ ले जानी होगी चयनित उम्मीदवारों को किस तारीख को वैरिफिकेशन के लिए जानें उसकी पूरी सूची How To Apply RSMSSB Patwari Result Document Verification 2022-22 राजस्थान पटवारी रिजल्ट डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन कैसे करें, पटवारी रिजल्ट document verification की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है
Rajasthan Patwari Result Document Verification Date Information
राजस्थान पटवारी रिजल्ट डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन करने की डेट 21 फरवरी 2022 से 31 मार्च 2022 के बीच में कराई जाएगी उम्मीदवारों को सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे सूची के तक राजस्व मंडल राजस्थान – अजमेर के ऑफिस टोडरमल मार्ग , सिविल लाइन , अजमेर विकास प्राधिकरण कार्यालय के सामने उपस्थित होना होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के लिए पटवारी रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक अपलोड कर दिया गया है जिसका लिंक नीचे दिया जाए
• Patwari Result Document Verification Start Date = 21 February 2022
• Patwari Result Document Verification Last Date = 31 March 2022
Rajasthan Patwari Result Document Verification 2021-2022
राजस्थान पटवारी रिजल्ट वेरीफिकेशन के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए उसके संपूर्ण जानकारी यहां दी गई है
• कक्षा दसवीं का मूल प्रमाण पत्र
• स्नातक की डिग्री या प्रोविजनल प्रमाण पत्र
• मूल निवास प्रमाण पत्र आवेदक का पहचान पत्र
• यदि आवेदक विवाहित है तो विवाहित प्रमाण पत्र की प्रति
• पासपोर्ट साइज के नवीनतम के रंगीन दो फोटो
• कंप्यूटर दस्ता के संबंध में आरएससीआईटी आइस के समक्ष अन्य कोर्स जो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की विज्ञप्ति में वर्णित है वही मान्य होगा
• अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन नीचे दिया गया
RSMSSB Patwari Result Document Verification 2021-22 FAQ,s
Rajasthan Patwari Result Document Verification कब तक किए जाएंगे ?
राजस्थान पटवारी रिजल्ट के डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन 31 मार्च 2022 तक किए जाएंगे।
RSMSSB Patwari Result 2022 के verification के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?
राजस्थान पटवारी रिजल्ट 2022 के वेरीफिकेशन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए उसकी संपूर्ण जानकारी ऊपर दी गई है।