Rajasthan University Exam Information
Rajasthan University Exam Information :- सत्र 2021-22 की परीक्षाओं हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है जो अभ्यर्थी राजस्थान यूनिवर्सिटी एग्जाम 2022 के लिए इंतजार कर रहे थे उनके लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उपरोक्त विषयान्तर्गत एवं संदर्भित पत्र के क्रम में शैक्षणिक परिषद् की बैठक दिनांक 11.04.2022 के निर्णयानुसार विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2021-22 की समस्त ( स्नातक / नातकोत्तर / व्यावसायिक / सेमेस्टर / डिप्लोमा ) की परीक्षायें निम्न आवश्यक दिशा – निर्देशानुसार आयोजित होंगी : 2021- 22 की विश्वविद्यालय की समस्त शैक्षणिक सत्र ( स्नातक / स्नातकोत्तर / व्यावसायिक / सेमेस्टर / डिप्लोमा ) परीक्षायें आयोजित होगी । साथ ही शैक्षणिक सत्र 2021-22 कोविड- 19 वैश्विक महामारी के कारण यथा समय प्रारम्भ ना होकर विलम्ब से प्रारम्भ होने को मध्यनजर रखते हुए स्नातक / स्नातकोत्तर / व्यावसायिक / सेमेस्टर / डिप्लोमा परीक्षा 2021-22 में जिन प्रश्न – पत्रों की समयावधि पाठ्यक्रमानुसार 3 घण्टे ( तीन घण्टे ) निर्धारित है , के स्थान पर प्रति प्रश्न पत्र 1½ घण्टे समयावधि निर्धारित की जाती है तथा परीक्षार्थी को प्रत्येक प्रश्न पत्र में से कुल पूर्णांकों के 50 प्रतिशत प्रश्न – पत्र को ही हल करना होगा । स्नातक कला / वाणिज्य / विज्ञान संकाय जिसमें एक विषय में दो प्रश्न पत्रों ( Two Papers ) का आयोजन होता है , के संदर्भ में परीक्षार्थियों के दोनों प्रश्न – पत्रों ( Two Papers ) की परीक्षा निर्धारित प्रक्रियान्तर्गत एक ही पारी में ( 11½ + 1½ = 3 घण्टे की समयावधि में ) निम्नानुसार आयोजित होगी
Rajasthan University Exam Date = Click Here
Rajasthan College Exam Details
उक्त तीन घण्टे की समयावधि के कला / विज्ञान संकाय के कुछ विषय के प्रश्न पत्र जिनकी संख्या दो से अधिक है , उनकी परीक्षाओं का आयोजन दो प्रश्न – पत्रों ( प्रथम एवं द्वितीय प्रश्न – पत्र ) का एक ही पारी में ( 1½ + 1½ = 3 घण्टे की समयावधि में ) आयोजित होगी तथा शेष प्रश्न – पत्र ( तृतीय प्रश्न – पत्र ) की परीक्षा आगामी दिवस में डेढ़ घण्टे की समयावधि में करवायी जायेगी । जिन प्रश्न – पत्रों की समयावधि पाठ्यक्रमानुसार 1½ घण्टे एवं 2 घण्टे निर्धारित है , उन प्रश्न – पत्रों को परीक्षार्थियों द्वारा हल करने की समयावधि 11½ घण्टे एवं 2 घण्टे ही यथावत रहेगी एवं परीक्षार्थियों को पाठ्यक्रमानुसार कुल पूर्णांकों के अनुसार ही प्रश्नों को हल करना होगा । इसके अतिरिक्त प्रश्न – पत्र में विकल्प जैसे : – अथवा / or एवं इकाई ( Unit ) के अनुसार प्रश्नों को हल करने की बाध्यता नहीं होगी । उदाहरणार्थ : – 1½ एवं 2 घण्टे के प्रश्न पत्रों की अधिकतम अंक सीमा 100 , 80 , 60 , 50 एंव 40 निर्धारित है उन प्रश्न पत्रों को पूर्ण हल करना है उनके अंकों में कोई संशोधन नहीं किया गया है । स्नातक कला संकाय के विषय Deaf , Dumb & Blind के प्रश्न – पत्रों की समयावधि पाठ्यक्रमानुसार 4 घण्टे ( चार घण्टे ) निर्धारित है , के स्थान पर प्रति प्रश्न पत्र की 2 घण्टे ( दो घण्टे ) समयावधि निर्धारित की जाती है तथा परीक्षार्थी को प्रत्येक प्रश्न – पत्र में से कुल पूर्णांकों के 50 प्रतिशत प्रश्न पत्र को ही हल करना होगा । – परीक्षार्थियों को दिये गये प्रश्न पत्र में विकल्प जैसे : – यूनिट / इकाई तथा अथवा / OR के अनुसार प्रश्नों को हल करने की बाध्यता नहीं होगी ।
परीक्षार्थियों को प्रत्येक प्रश्न पत्र में से कुल पूर्णांकों के 50 प्रतिशत प्रश्न – पत्र को ही हल करना होगा । परीक्षार्थी द्वारा उक्त निर्धारित अंक सीमा से अधिक प्रश्नों को हल करने पर अतिरिक्त प्रश्नों के हल को स्वीकार नहीं किया जायेगा । ऐसी स्थिति में परीक्षार्थी द्वारा उत्तर पुस्तिका में हल किये गये सर्वोत्तम प्रश्नों को ही निर्धारित अंक सीमा तक स्वीकार किया जायेगा । परीक्षक द्वारा मूल्यांकित किये गये 50 प्रतिशत प्रश्नों के अंकों को 100 प्रतिशत में परिवर्तित करते हुये विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा ।
Rajasthan University Exam Important Links
Exam Information = Download
University Time Table = Click Here
Join Whatsapp Group Click Here
Join Telegram Group Click Here
Official Website = Click Here
Rajasthan University Exam Information FAQ,s
Rajasthan University Exam Information 2022 ?
राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश डाउनलोड करने का लिंक ऊपर दिया गया है।
Rajasthan College Exam Date 2022 ?
राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षा मई के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जा सकती है।