Top 10 Rajasthan News Today

WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now

Rajasthan News Today 2021 



Top 10 Rajasthan News Today :- यहां पर राजस्थान के संपूर्ण जानकारी दी जाएगी हर जिले की जानकारी यहां पर दी जाती है एवं एजुकेशन की संपूर्ण जानकारी भी यहां पर उपलब्ध कराई जाएंगी Jaipur News, Rajasthan News, Alwar News,  Ajmer News, Bundi News, Bikaner News, Dausa News, Chittorgarh News, Jhalawar News , Dholpur News, Hanumangarh News, Jaisalmer News, Jodhpur News , Jhunjhunu News, Kota News, Karauli News, Pali News, Sirohi News, Nagaur News, Pratapgarh News, Sikar News इन सभी जिलों के यहां पर जानकारी मिलेगी 


ऐसी जानकारी रोज जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हो जाए उसका लिंक नीचे दिया गया

Click Here



Top 10 Rajasthan News Today

1.> लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमलावर हैं . विपक्षी दलों के नेता यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त तरीके से निशाना साध रहे हैं . बीजेपी भी विपक्ष के हमलों का जवाब दे रही है . इसी बीच सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है . दरअसल , पीएम मोदी आज लखनऊ में हैं . मोदी ‘ न्यू अर्बन इंडिया कान्क्लेव ‘ की शुरुआत करेंगे . मोदी के इसी कार्यक्रम को लेकर अखिलेश ने उन पर तंज कसा है . अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि ये महोत्सव का समय नहीं है . अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा , ” यूपी किसानों की हत्याओं को लेकर शोकाकुल है , ये महोत्सव का समय नहीं है .

2.> Big News:  स्कूटी योजना के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई अजमेर । कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन की तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ा है । राजकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ . मंजुला मिश्रा ने बताया कि स्कूटी योजना के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि पूर्व में 30 अप्रैल थी । लेकिन अब इसे 20 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है । योजना के सम्बन्धित नियम , दिशा – निर्देश कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की वेबसाइट पर हैं ।




3.> Big News: विलम्ब शुल्क से कक्षा 10 व 12 के परीक्षा फॉर्म 9 अक्टूबर तक भरे जाएंगे सीबीएसई फर्स्ट टर्म की बोर्ड परीक्षा नवम्बर – दिसम्बर में होगी – अजमेर । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की नवम्बर – दिसम्बर में आयोजित होने वाली 10 वीं व 12 वीं की फर्स्ट टर्म बोर्ड परीक्षाओं के नियमित विद्यार्थियों के लिए विलम्ब शुल्क के साथ फार्म भरने की अन्तिम तिथि 9 अक्टूबर है । बोर्ड ने स्कूलों से अनुरोध किया है कि निर्धारित समयावधि में विद्यार्थियों के फॉर्म सबमिट करें और यह ध्यान रखा जाए कि फॉर्म में भरे जाने वाला डाटा सही हो । गौरतलब है कि सामान्य शुल्क के साथ फॉर्म भरने की प्रक्रिया बीते 17 सितम्बर से शुरू हुई थी । इसकी अन्तिम तिथि 30 सितम्बर थी । इसके बाद एक अक्टूबर से विद्यार्थियों को दो हजार रुपए के विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन की सुविधा दी गई । ये है परीक्षा शुल्क दसवीं के प्रति विद्यार्थी के लिए 15 सौ रुपए शुल्क ( पांच विषय ) है । जबकि एससी व एसटी के विद्यार्थियों के लिए यह शुल्क 12 सौ रुपए है । के इसके अलावा अतिरिक्त विषय के लिए तीन सौ रुपए फीस अलग से देय है । इधर , बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए भी फीस यही रहेगी । साथ ही हर विद्यार्थी से प्रत्येक प्रैक्टिकल के लिए 150 रुपए फीस अलग से चार्ज की जाएगी । इधर , प्रति विद्यार्थी सामान्य परीक्षा शुल्क के अलावा दो हजार रुपए अतिरिक्त विलम्ब शुल्क देय होगा । जल्द जारी होगी समय सारिणी – बोर्ड आने वाले कुछ दिनों में 10 वीं व 12 वीं परीक्षाओं की समय – सारिणी जारी कर सकता है । उल्लेखनीय है कि बोर्ड पहली बार दो टर्म में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करा रहा है । दूसरे टर्म की बोर्ड परीक्षाएं मार्च – अप्रैल में होंगी ।

4.> Breaking News : फेसबुक , वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के डाउन होने से इसके को – फाउंडर और CEO मार्क जकरबर्ग को व्यक्तिगत रूप से भी भारी नुकसान हुआ है . उनके नेटवर्थ में 6 घंटों में ही 7 अरब डॉलर ( करीब 52,217 करोड़ रुपये ) की गिरावट आ गई और वह अरबपतियों की लिस्ट में एक पायदान नीचे लुढ़क गए . इस तरह से जकरबर्ग के नेटवर्थ में हर घंटे करीब 116.66 करोड़ डॉलर ( करीब 8700 करोड़ रुपये ) की गिरावट आई है .

5.> Breaking News : रूस ने दिखाई ताकत , पहली बार इस हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण रूस ने जिरकोन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण करने में कामयाबी हासिल की है . ये पहली बार है जब रूस ने पनडुब्बी से जिरकोन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया हो . राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी इस मिसाइल लॉन्च की सराहना की है और इसे नई जनरेशन के हथियारों के तौर पर अहम बताया है .




6.> Circket News :- आईपीएल 2021 में सोमवार को एक बार फिर लो स्कोरिंग गेम देखने को मिला . दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली की जीत हुई । सिर्फ 137 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को आखिरी ओवर में जाकर जीत मिली और उसने चेन्नई को 3 विकेट से हराया | इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक बार फिर प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई . चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में पहले बैटिंग की और सिर्फ 136 रनों का स्कोर किया .

7.> Breaking News : छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सागर राणा की हत्या के मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने नियमित ज़मानत के लिए रोहिणी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है । गौरतलब है कि सुशील को इसी साल 23 मई को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था . सुशिल ने कथित संपत्ति विवाद को लेकर 4 और 5 मई की रात को स्टेडियम में पूर्व जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन सागर धनखड़ और उनके दोस्तों के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी । बाद में धनखड़ ने दम तोड़ दिया । पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार , उसकी मौत किसी कुंद वस्तु के प्रभाव के कारण हुई थी । संपत्ति विवाद को लेकर छत्रसाल स्टेडियम में सागर धनखड़ की कथित हत्या के मामले में पहलवान सुशील कुमार फिलहाल दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है । पुलिस ने सुशील को हत्या का मुख्य अपराधी और मास्टरमाइंड बताया है और कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक सबूत हैं जिसमें उसे और उसके साथियों को धनखड़ की पिटाई करते देखा जा सकता है ।

8.> Circket: आईपीएल के 14 वें सीजन के 51 वें मैच में मंगलवार को शारजाह में मुंबई इंडियंस ( MI ) और राजस्थान रॉयल्स ( RR ) की टीमें आमने – सामने होंगी . मुंबई को अपनी उम्मीदों को जीवंत रखना है तो राजस्थान के खिलाफ अहम मैच में उसके भारतीय सितारों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा . मुंबई और राजस्थान को बीच आईपीएल में अब तक 23 मैच हुए हैं . मुंबई को 12 में , जबकि राजस्थान को 11 में जीत मिली है . आईपीएल के मौजूदा सीजन के पहले चरण में मुंबई ने राजस्थान को 7 विकेट से मात दी थी . अंक तालिका में राजस्थान छठे और मुंबई सातवें स्थान पर है | आज के मुकाबले में किसकी होगी जीत ?



9.> Delhi : हाई कोर्ट से राहुल गांधी को राहत

 दिल्ली हाई कोर्ट ने राहुल को नोटिस जारी करने से किया इनकार , दिल्ली कैंट रेप पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर करने का मामला , आज दिल्ली हाई कोर्ट में हुई मामले पर सुनवाई , कोर्ट ने राहुल के खिलाफ जारी नहीं किया नोटिस , मामले पर ट्विटर को जवाब पेश करने के लिए 30 नवंबर तक का बढ़ाया समय

10.> Breaking News: प्रदेश के कॉलेजों में अध्ययनरत विभिन्न आरक्षित वर्गों के विद्यार्थियों को शहरों में आवासीय सुविधा हेतु राज्य सरकार द्वारा अम्बेडकर_डीबीटी_वाउचर_योजना का संचालन किया जा रहा है। 

म्हारी_सरकार,राजस्थान_सरकार


Rajasthan News Today 2021 Important Links

Official Website = Click Here


Latest Job = Click Here


Join Telegram = Click Here


Qk Questions = Click Here

Leave a Comment